रविवार, 2 जनवरी 2011

झुमका-सुरमा ही नहीं, जनाब अब फूल नगरी कहिए

झुमका-सुरमा ही नहीं, जनाब अब फूल नगरी कहिए
नामचीन हस्तियों की पार्टियों की शोभा बढ़ा रहे बरेली के विदेशी फूल
- बड़े शहरों को रोजाना करीब दस ट्रक फूलों की सप्लाई,
करोड़ का कारोबार अक्टूबर से मार्च छह महीने चलता है धंधा
प्रमोद यादव
बरेली : झुमके-सुरमे की नगरी अब अपनी एक और पहचान बनाने को बेताब है। इस बार फूल उत्पादकों ने अपने हुनर का कमाल दिखाया है। बरेली की धरती पर विदेशी फूलों की खेती ही नहीं की, बल्कि उसकी जबरदस्त मार्केटिंग भी की है। रोजाना करीब दस ट्रक फूल महानगरों को जा रहा है, जहां यह फूल नामचीन हस्तियों की पार्टियों की शोभा बढ़ा रहे हैं। दिनो-दिन इसकी डिमांड बढ़ रही है। प्रतिमाह एक करोड़ का कारोबार हो रहा है। बरेली में फूलों की खेती कोई नई बात नहीं है। सालों से यह कारोबार चल रहा है, लेकिन विदेशी फूलों की खेती कुछ सालों से ही शुरू हुई है। विदेशी फूलों की डिमांड बढऩे के बाद यहां के उत्पादकों ने इसे चुनौती के रूप में लिया। शुरूआत में नुकासान हुआ, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सफलता मिल ही गई। बरेली की वैरायटी को बाजार में हाथों-हाथ लिया गया। मांग बढ़ी तो नर्सरी वालों में कारोबार भी फैलाना शुरू कर दिया। प्रताप नर्सरी के मालिक प्रताप सिंह ने बताया कि मिनी बाईपास से रामपुर रोड के किनारे-किनारे करीब तीस नर्सरी में विदेशी फूल उगाये जा रहे हैं। इसका बीज कोलकाता से लाया जा रहा है। इन फूलों को विशेष तरह से तैयार करके गमलों में रखा जाता है। फिर इसे गमले सहित बड़े शहरों में भेज दिया जाता है। खासतौर पर इन फूलों का इस्तेमाल शादी और पार्टियों की शोभा बढ़ाने में किया जा रहा है। इसका कारोबार अक्टूबर से मार्च तक चलता है। दिल्ली, चंडीगढ़, आगरा, कानपुर जैसे शहरों में प्रति दिन आठ से दस ट्रक फूल की सप्लाई की जा रही है। इससे हर महीने एक करोड़ से अधिक का व्यापार होता है। यह कुटीर उद्योग की तरह है और सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके पास डहेलिया की 40 वैराइटी है। कारनेशन सबसे महंगा फूल है।

'विदेशी फूलों को उगाने के लिए विशेष तकनीक की जरूरत होती है, जो लोग इसे उगा रहे हैं वह ट्रेनिंग ले चुके हैं और पाली हाउस में इसे उगाते हैं।Ó - डा. रंजीत सिंह, उद्यान विशेषज्ञ

किन प्रजातियों के फूलों की डिमांड डहेलिया, गुलदाउदी, गेंदा, सालविया, बिटौनिया, गजनेरिया, कारनेशन, डाएंथस, फायरवान, कैलेंडुला, आइसप्लांट, आयरिश, आस्टर, बारबीना, एंपोसिस, कैबिज चाइना प्रजाति के फूल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें